ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कंटेंट लिखने और बनाने वालों को खुशखबरी दी है।
जी हां, एलन मस्क ने कहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म(microblogging platform) अच्छे कंटेंट (content) देने वाले बॉट्स के लिए फ्री-राइट ओनली एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (APT) देने जा रही है।
उन्होंने ट्वीट कर फीडबैक के जवाब में एक सीरीज में लिखा- ट्विटर अच्छा कंटेंट देने वाले बॉट्स के लिए एक लाइट, राइट-ओनली APT उपलब्ध करा रहा है।
जो बिल्कुल फ्री होगी। इसके अलावा ट्वीट में लिखा गया कि इस साल करोड़ों लोगों ने एक ट्रिलियन से भी ज्यादा ट्वीट भेजे हैं, जिसमें हर हफ्ते अरबों से भी ज्यादा ट्वीट भेजे जा रहे हैं।
वहीं ट्विटर ने व्यवसायों को फायदा लेने के लिए, ब्रांड और संगठनों को बनाए रखने के लिए हर महीने $ 1,000 का भुगतान करने के लिए कहा है। जो पैसे का भुगतान नहीं करेंगे वह अपनी प्रोफाइल से चेकमार्क खो देंगे।
आपको बता दें कि मस्क द्वारा चलाई जा रही कंपनी ट्वीटर विभिन्न माध्यमों से अपने प्लेटफॉर्म को लगातार आगे बड़ा रही है।
ब्रांड से संबद्ध हर अकाउंट बैज जोड़ने के लिए हर महिने ट्विटर तो कम से कम $50 का शुल्क दे रहा है।
वहीं पिछले हफ्ते ट्विटर ने घोषणा की थी कि 9 फरवरी से हम अब वी2 और वी1.1 दोनों के लिए ट्विटर एपीआई फ्री एक्सेस का सपोर्ट नहीं करेंगे। इसके बजाय एक पेड बेसिक टियर उपलब्ध होगा।
इसके बाद ट्विटर के CEO ने कहा कि अब ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। इसके बाद ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick Subscription Start Soon) को लेकर खूब चर्चा हुई।
बता दें, अब ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए जल्द ही पैसे चुकाने पड़ेंगे। जी हां, भारतीय ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए नोटिफिकेशन आना शुरू हो गया है।
हालांकि इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
बता दें, जब से एलन ट्विटर के मालिक बने हैं एप्लीकेशन में कई नए फीचर यूजर्स के लिए लाए गए हैं। बहरहाल इसके साथ ही कई बड़े बदलाव भी किए जा रहे हैं।