रोज डे पर यूं दिखाएं अपना प्यार, भेजें ऐसे रोमांटिक SMS

प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू है। इस दौरान पार्टनर्स एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं।

आज हम आपके लिए कुछ शायरियां लेकर आए हैं जो यकीनन आपके पार्टनर के दिल आपके लिए खास जगह बनाने का काम कर सकते हैं।

1. पगली तू गुलाब के फूल जैसी है, जिसे में तोड़ भी नहीं सकता और छोड़ भी नहीं सकता।। हैप्पी रोज डे।

2. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, क्या प्यारा सा उपहार दूं, कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं। हैप्पी रोज डे।

3. गुलाब जैसी हो गुलाब लगती हो हल्का सा भी मुस्करा लो तो लाजवाब लगती हो। हैप्पी रोज डे।।

4. बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कमबख़्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया। हैप्पी रोज डे।।

5. आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे। हैप्पी रोज डे।।

6. इन संदेशों को भेजकर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश कर सकते हैं। इस रोज डे पर पार्टनर को इन सभी सदस्यों से खुश करें और उन्हें स्पेशल फील कर वा सकते हैं। आप चाहें तो इन शायरियों को पढ़कर भी अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।